शहद, नारियल तेल और निम्बू
एक कटोरी नारियल तेल गर्म करके इसमें शहद मिलाये और चाय में दाल लें और इसके बाद निम्बू का रस इसमें मिला लें | लीजिये आपका सिरप त्यार |
शहद , प्याज़ रस और लहसुन
किसी बर्तन में प्याज़ का रस निकालकर उसे गर्म करें और फिर लहसुन की डलियां इसमें डालें
| फिर इसको गर्म पानी में मिला करके शहद को इसमें डाले और पीलें |
गुड़वाली शक़्कर और गर्म पानी
एक कप गर्म पानी में २ चम्मच इस शक़्कर के मिला लें और ठंडा होने दें इसके बाद इसे पीले |
अदरक , लहसुन और काली मिर्च
एक कप उबलते हुए पानी में अदरक , लहसुन की दो डलियां और काली मिर्च डालें और गर्म करें | इसको दो दिन लगातार पिने से आराम मिलेगा |
जैतून तेल काली मिर्च और शहद
एक चमच जैतून का तेल गर्म करें और उसमे काली मिर्च डालें जब मिश्रण ठंडा हो जाये तो उसमें शहद का एक चम्मच डाल लें और अच्छी तरह से हिला लें और इसको खालें |